Vrindavan में Goswami संग meeting में हंगामा..CM Yogi के advisor से भी नहीं निकला corridor का हल..Punjabkesari TV
3 months ago मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है...एक तरफ जहां योगी सरकार कॉरिडोर बनाने की कोशिश में जुटी है...तो वहीं, दूसरी तरफ बांके बिहारी मंदिर के सेवायत और स्थानीय लोग कॉरिडोर का खुलकर विरोध कर रहे हैं...इसी कड़ी में कॉरिडोर विरोध का मामला सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी खुद वृंदावन पहुंचे...और सेवायत और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर कॉरिडोर मसले को सुलझाने की कोशिश की...मगर, बैठक में मौजूद गोस्वामियों ने हंगामा शुरू कर दिया...इस दौरान गोस्वामियों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए और शासन प्रशासन पर कॉरिडोर को लेकर मनमानी करने का आरोप लगाया...गोस्वामियों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन कॉरिडोर में सुविधाओं की बात कर रही है जबकि नक्शा नहीं दिखा रही है...