Bareilly में Bulldozer Action: Tauqeer Raza के करीबी का अवैध निर्माण ध्वस्त, कई प्रॉपर्टी सीलPunjabkesari TV
2 weeks ago यूपी के बरेली में हुई हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन हुआ है... मौलाना तौकीर रजा के करीबी के अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला है...; ये एक अवैध चार्जिंग स्टेशन था, जिसे नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था... इसमें कई सारे ई-रिक्शा खड़े हुए हैं... ये अवैध चार्जिंग स्टेशन पार्षद का था, जिसका नाम ओमान रजा है...;. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा...; RRF की टीम, दमकल की गाड़ियां आदि पहुंची हुई थीं... ड्रोन से निगरानी हो रही थी...; ताकी कोई हंगामा न कर सके....
यूपी के बरेली में हुई हिंसा के बाद अब बुलडोजर एक्शन हुआ है... मौलाना तौकीर रजा के करीबी के अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला है...; ये एक अवैध चार्जिंग स्टेशन था, जिसे नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था... इसमें कई सारे ई-रिक्शा खड़े हुए हैं... ये अवैध चार्जिंग स्टेशन पार्षद का था, जिसका नाम ओमान रजा है...;. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा...; RRF की टीम, दमकल की गाड़ियां आदि पहुंची हुई थीं... ड्रोन से निगरानी हो रही थी...; ताकी कोई हंगामा न कर सके....