Uttar Pradesh

Birthday पर BSP अध्यक्ष Mayawati की दो टूक, कहा- न कभी झुकूंगी, न ही दबाव में पीछे हटूंगीPunjabkesari TV

1 hour ago

 

जन्मदिन के मौके पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता ने बसपा अध्यक्ष ने कहाकि मैंने सदियों से उपेक्षित रहे दलितों को मान सम्मान और उचित स्थान दिया। उन्हें पैरों पर खड़ा करने के लिए जीवन समर्पित किया। जब तक जिंदा रहूंगी, दलितों के कल्याण के लिए संघर्ष जारी रखूंगीं। न कभी झुकूंगी, न लालच या दबाव में पीछे हटूंगी।