लखनऊ रैली की सफलता से गदगद मायावती, अब 2027 पर पैनी, मीटिंग कर पदाधिकारियों से खास प्लानPunjabkesari TV
9 hours ago BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इन दिनों अपनी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से काफी खुश नजर आ रही हैं. बीते 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित विशाल रैली की शानदार सफलता ने न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा है, बल्कि मायावती को भी ये विश्वास दिलाया है कि बसपा एक बार फिर सत्ता की दौड़ में मजबूत दावेदार बन सकती है. इसी कड़ी में गुरुवार को मायावती लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में रैली की सफलता पर चर्चा के साथ ही 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी और भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन किया गया.