Car overtake करने पर दबंगों ने युवक पर किया हमला, कार पर बरसाए डंडे, घटना CCTV में कैद । Meerut NewsPunjabkesari TV
5 hours ago योगी सरकार और उसकी पुलिस प्रदेशभर में क्राइम रोकने को लेकर तमाम तरह के दावे कर रही है...मगर शासन प्रशासन के दावे फेल दिखाई दे रहे हैं...ये तस्वीर यूपी के मेरठ जिले से सामने आई है...जहां दबंगों ने ओवरटेक करने पर एक कार सवार पर जानलेवा हमला कर दिया...दबंगों ने कार पर जमकर लाठिया बरसाई...ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है...जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे कुछ दबंग बेखौफ होकर कार पर लाठियां भांज रहे हैं...