Meerut में दबंगई: Court का समन किया वायरल, Victim ने BJP Leader पर लगाया Protection का आरोपPunjabkesari TV
8 days ago मेरठ में दबंगई का ऐसा मामला सामने आया है जिसने न्यायालय और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं...दरअसल, एक युवक ने न्यायालय का समन न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...;बल्कि उस पर अभद्र टिप्पणियां भी करते हुए खुलेआम दबंगई दिखाई...मामला जैसे ही सामने आया तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने पहुंची....