Uttar Pradesh

Meerut में कुत्ता घुमाते समय Doctor से लूट, बाइक सवार ने गले से छीनी चेन, CCTV में कैद हुई वारदातPunjabkesari TV

1 month ago

यूपी पुलिस अपराधियों पर लगाम करने का दावा कर रही है और पुलिस का दावा ये भी है कि प्रदेश भर में अपराध ज़ीरो हो चुका है और अपराधी या तो सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं या फिर एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बन रहे हैं..लेकिन पुलिस के इन दावों के बीच मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात हुई है...जहां एक बाइक सवार लुटेरे ने कुत्ते को घुमा रहे डॉक्टर से चेन लूट की घटना को अंजाम दे डाला...दरअसल लूटेरे के द्वारा चेन लूटने की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...इस वारदात के दौरान पीड़ित डॉक्टर सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे...वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लेकर आरोपी लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है....