Meerut के रहने वाले संदिग्ध आतंकी Zeeshan की गिरफ्तारी पर पिता ने कहा- एक साल पहले कर चुका हूं बेदखलPunjabkesari TV
19 hours ago गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है...;जिसके संबंध अब मेरठ से निकलकर सामने आए हैं...दरअसल, पकड़े गए 4 आतंकियों में 2 को गुजरात से जबकि दिल्ली और नोएडा से एक एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है...ये सभी संदिग्ध आतंकी अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े बताए गए हैं...गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन, मोहम्मद कैफ और जीशान अली के रूप में हुई है...जिसमें से जीशान मेरठ के किठौर थाना इलाके के ललियाना गांव का रहने वाला है...जो नोएडा के सेक्टर 63 में एक फैक्ट्री में काम करता था...