Uttar Pradesh

Milkipur by Election में जातीय समीकरण बनेगा गेमचेंजर, सपा और BJP की जंग में इस जाति का...Punjabkesari TV

11 days ago

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख के एलान के बाद चुनावी बिसात सज चुकी है....5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा की वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी हो या बीजेपी या हो कांग्रेस सभी दलों में, सियासी तीर चलने का सिलसिला जारी है...खासतौर पर बीजेपी और सपा एक-दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं है...सपा ने जहां फैजाबाद सांसद और लोकसभा चुनाव में उम्मीदों के परे जीत दर्ज करने वाले अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है...वहीं बीजेपी ने अब तक कैंडिडेट का एलान नहीं किया है...सपा और बीजेपी के अलावा माना जा रहा था कि बसपा भी मिल्कीपुर का चुनाव लड़ सकती है, लेकिन बसपा के चुनाव न लड़ने के एलान के बाद मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी में ही है...तभी तो दोनों दलों के नेता हॉटसीट बन चुकी मिल्कीपुर को लेकर तिकड़मबाजी, साम-दाम, दण्ड-भेद जैसे भी हो...जिस प्रकार भी हो... कोई कसर नहीं रखना चाहते....