road accident: ट्रक-डंपर की टक्कर के बाद लगी भीषण आग,हादसे में डंपर चालक की दर्दनाक मौतPunjabkesari TV
4 weeks ago मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र में रीवा-वाराणसी हाईवे पर बीते देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया...बताया जा रहा है कि धसड़ा मोड़ के पास बामी गांव स्थित कर्बला के निकट गेहूं से लदी एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई...टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई...आग की लपटें इतनी तेज थी कि 500 मीटर दूर से लोग वाहनों को जलते हुए देख सकते थे...इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई...वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया....राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी....वहीं मौके पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया...फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया....