UP ATS Action : हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा को लेकर अब ये बात आई सामने !Punjabkesari TV
2 weeks ago #fatehpur #upats #mohammadraza
UP ATS ने Fatehpur जिले के Andouli गाँव के रहने वाले Mohammad Raza को Kerala से गिरफ्तार किया है। ATS का आरोप है कि Raza Hindu Dharm Gurus की हत्या की खौफनाक साज़िश का Mastermind है। गाँव वालों के मुताबिक, Raza अक्सर Social Media पर Deeni Posts करता था लेकिन इतनी बड़ी साज़िश में उसका नाम सामने आएगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था। वहीं Raza के परिवार का कहना है कि वो Kerala में Mazdoori करता था और बेगुनाह है। ATS ने सोमवार को 4 लोगों को पकड़ा था, पूछताछ में Mohammad Raza का नाम सामने आया और मंगलवार को उसे Kerala से Arrest कर लिया गया।