Uttar Pradesh

सीकरी गांव में बंदरों का आतंक:ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, 100 से ज्यादा लोग घायलPunjabkesari TV

1 hour ago

ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र स्थित सीकरी गांव में बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है,,,,पिछले दो महीनों से गांव के हालात ऐसे हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं,,,बंदरों के हमलों में अब तक सौ से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं,,,,वहीं एक महिला की मौत ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है,,,,दरअसल सीकरी गांव की गलियों, छतों और घरों के बाहर अब इंसानों से ज्यादा बंदरों का कब्जा है,,,सुबह से शाम तक झुंड बनाकर घूम रहे बंदर किसी पर भी अचानक हमला कर देते हैं,,,,ग्रामीणों के अनुसार बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा निशाना बन रहे हैं,,,लोग मजबूरन दरवाजे बंद करके रहने को विवश हैं,,,जबकि गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है,,,,गांव वालों का कहना है कि कई बार प्रशासन और वन विभाग से शिकायत की गई,,,लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई,,, लोगों ने बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है,,,वरना हालात और बिगड़ सकते हैं,,,,