Madrasa में Maulvi ने छात्रा से पूछा- Virgin हो या नहीं, दाखिले से पहले मांगा Virginity Test ReportPunjabkesari TV
10 hours ago मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक मदरसा विवादों में घिर गया है, लेकिन इस बार वजह बच्चों की पढ़ाई नहीं, बल्कि उनकी वर्जिनिटी है! मुरादाबाद के जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स मदरसा में पढ़ाने वाले मौलवी ने दाखिले से पहले एक छात्रा से पूछा– ‘वर्जिन हो या नहीं?’। छात्रा और उसके परिजन जब इस तुगलकी फरमान से असहमत हुए, तो मामला थाने तक पहुंच गया