Uttar Pradesh

Bijnor में मुआवजे के लिए लड़की के परिजनों ने रचा नाटक, आशिक के साथ मिली बेटी फिर...Punjabkesari TV

3 hours ago

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के नहटौर थाना क्षेत्र के राजपुर नंहेड़ा गांव में एक लड़की के गायब होने की झूठी कहानी रची गई। परिजनों ने दावा किया कि लड़की को गुलदार (तेंदुआ) उठा ले गया है।इस सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीमों ने खेतों से लेकर आसमान तक ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। बाद में पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ देहरादून में है और यह पूरी कहानी 5 लाख रुपये के मुआवजे के लिए रची गई थी।डीएफओ जय सिंह ने बताया कि परिजनों की इस हरकत से विभाग को काफी नुकसान हुआ है और अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला समाज में बढ़ते झूठ और लालच की एक चिंताजनक मिसाल बन गया है।