Uttar Pradesh

Congress डूबता हुआ जहाज, 2027 में फिर जीतेंगे Naqvi बोले- मशीनरी से नहीं, भरोसे से जीतते हैं चुनावPunjabkesari TV

1 day ago

Congress डूबता हुआ जहाज, 2027 में फिर जीतेंगे Naqvi बोले- मशीनरी से नहीं, भरोसे से जीतते हैं चुनाव

#MukhtarAbbasNaqvi #Rampur #UPNews #Viralvideo

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ‘डूबता हुआ जहाज’ है। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत तय है। vमुख्तार अब्बास नक़वी ने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि चुनावी मशीनरी को किक मारकर चुनाव नहीं जीता जा सकता। उनका कहना है कि विपक्ष ने भय और भौकाल फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता की समझदारी के सामने ये असफल साबित हुई।