Uttar Pradesh

Mahakumbh 2025:मुलायम सिंह यादव सेवा स्मृति शिविर में प्रशासन ने लगाई रोकPunjabkesari TV

1 hour ago

महाकुंभ 2025 के सबसे चर्चित शिविरों में से एक, मुलायम सिंह यादव सेवा स्मृति शिविर, इस बार विवादों में घिर गया है,,,सपा नेता संदीप यादव ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में मेला प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं,,,उनका कहना है कि प्रशासन ने इस बार शिविर में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी,,,जिससे शिविर की परंपरागत पहचान प्रभावित हुई है,,,संदीप यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा क़ल्पवासियों को बांटे जाने वाले दूध तक को मेटल डिटेक्टर से चेक कराया जा रहा है,,,,जिससे व्यवस्थाओं में अनावश्यक कठिनाई पैदा हो रही है,,, उनका आरोप है कि सपा द्वारा मेला क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक और सेवा कार्यों को भी प्रशासन रोक रहा है,,,इस बार मुलायम सिंह यादव की मूर्ति की जगह कृष्ण और राधा की मूर्ति स्थापित की गई है,,,सपा नेता संदीप यादव ने इसे प्रशासन की जानबूझकर की गई सियासी कार्रवाई बताया,,,उनका कहना है कि इससे न केवल शिविर की परंपरा प्रभावित हुई है,,,, बल्कि समाजिक कार्यों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी असर पड़ा है,,,आगे संदीप यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल समाज सेवा और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना है, लेकिन प्रशासन की वर्तमान नीति से यह मुश्किल हो गया है,,,व्यवस्था, अनुमति और सुविधाओं को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं,,,जिससे कलपवासियों और शिविर कर्मचारियों को परेशानी हो रही है,,,”