Sambhal में दोहराया गया ‘मुस्कान कांड’,प्रेमी के साथ मिलकर पहले ग्राइंडर से किए पति के टुकड़े, फिर..Punjabkesari TV
1 hour ago मेरठ का ‘मुस्कान कांड’,,,, जो अभी लोगों की यादों में ताजा ही था कि, संभल जिले के चंदौसी से एक और ऐसा खौफनाक मामला सामने आया, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए,,, यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न सिर्फ अपने पति की बेरहमी से हत्या की, बल्कि शव को कसाई की तरह काटकर कई टुकड़ों में बांट दिया,,, हृदय विदारक ये मामला इतना भयंकर था कि इन टुकड़ों को पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया,,,