रूतबा दिखाने के लिए AK-47 के साथ फोटो खिचवाना युवक को पड़ा भारी,जांच में जुटी Police।muzaffarnagarPunjabkesari TV
6 hours ago सोशल मीडिया के दौर में आज हर किसी के पास मोबाइल फोन है...ऐसे में वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग अपना रूतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड कर देते है...जिससे समाज पर बुरा असर पड़ रहा है...मुजफ्फरनगर में भी कुछ फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अलग अलग हथियारों के साथ नजर आ रहा है...हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना युवक को अब भारी पड़ गया है...