Uttar Pradesh

Muzaffarnagar में Meerut जैसा कांड!, पति को मारने के लिए इस बार नीला ड्रम नहीं, जहरीली कॉफी...Punjabkesari TV

1 month ago

मेरठ, औरैया और अब मुजफ्फरनगर...जहां एक और कलयुगी पत्नी की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है... जिसने ना केवल पति-पत्नी के रिश्तों को कलंकित किया है बल्कि 7 सात जन्मों के रिश्ते को भी शर्मसार करके रख दिया... 2 साल पहले शादी के बंधन में बधे नव दम्पति के बीच पनप रहे अविश्वास और शक ने उनके जीवन में जहर घोल दिया... आरोप है कि शादी से पहले पत्नी के प्रेम का भेद खुल जाने के बाद कलयुगी पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया...जिसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.... इस मामले में पीड़ित के परिजनों की ओर से पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में ज़हरीला प्रदार्थ मिलाकर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है...