प्रेम विवाह पर बर्बरता: Hindu युवक को Muslim girl के घरवालों ने पीटा, CCTV में कैद । MuzaffarnagarPunjabkesari TV
5 days ago पिटाई ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर के जसोई गांव का है...जहां 25 साल के सूरज ठाकुर ने डेढ़ साल पहले जसोई गांव निवासी डॉक्टर नसीम की बेटी अर्शी से कोर्ट मैरिज की थी...दोनों की एक बेटी भी है...मगर अभी तक लड़की के परिवार ये शादी मंजूर नहीं है...यही वजह है कि बीते शनिवार को लड़की पक्ष के लोगों ने सूरज की बेरहमी से पिटाई कर दी...इस दौरान हमलावरों ने युवक के साथ खड़े उसके साथियों को भी पीटा...युवक को आरोपी तब तक पीटते रहे जब तक युवक अधमरा न हो गया...हमलावरों के जाने के बाद घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.. जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोटों के चलते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया है...वहीं, अब इस मामले को लेकर योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस को सख्त कार्रवाई की मांग की है...