थाने गेट पर Reel बनाने का एक और वीडियो Viral, युवा के सिर से नहीं उतर रहा खुमारPunjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के बाद अब कासगंज में एक लड़की का रील वायरल हो गया. दरअसल लड़की कासगंज कोतवाली के सामने रील बनाती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस लगातार थाने पर रील बनाने को लेकर कार्रवाई कर रही है. लेकिन रील का नशा इतना चढ़ा है कि लड़कियों को कोई डर नहीं है.