Uttar Pradesh

‘गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा’, CM Yogi ने कहा- अराजकता कतई बर्दाश्त नहींPunjabkesari TV

1 hour ago

बरेली में जुमे के मौके पर “आई लव मोहम्मद” को लेकर हुए विवाद ने पूरी तरह माहौल गरम कर दिया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी... उन्होंने चेतावनी दी कि अब कोई भी दुस्साहस करेगा तो उसे वैसा ही नतीजा भुगतना होगा जैसा बरेली में हुआ। सीएम ने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, बिना मांगे जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे।”