Gonda Murder case : ‘पापा ने मम्मी को ऐसे मार दिया’, 8 साल के बच्चे के आंसूओं ने रुला दिया ! GondaPunjabkesari TV
10 hours ago गोंडा से एक दिल दहला देने वाली वारदात (heart-wrenching incident) सामने आई है। नवाबगंज इलाके के कोल्हमपुरि कस्बे में एक पति ने अपने 8 साल के बेटे के सामने ही पत्नी की बेरहमी से हत्या (brutal murder) कर दी। आरोपी ने पहले चाकू से हमला किया और फिर हथौड़े से वार किया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।