Shamli: बिना बुर्का-नकाब पहने मायके गई बीवी तो शौहर ने दो बेटियों और पत्नी की कर दी हत्या, दफना दिया शव.Punjabkesari TV
2 hours ago उत्तर प्रदेश के शामली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया... पहले उसने पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी और फिर गड्ढे में शवों को दफना दिया... बताया जा रहा है कि पत्नी पारिवारिक झगड़े के बाद मायके चली गई थी... इस दौरान उसने बुर्का नहीं पहना था और नकाब भी नहीं लगाया था... इससे वो गुस्से में आ गया और पत्नी ताहिरा, बेटी आफरीन और सहरीन की गोली मारकर हत्या कर दी... अब पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है... दिल दहला देने वाली ये घटना कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ीदौलत गांव की है....
उत्तर प्रदेश के शामली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया... पहले उसने पत्नी और दोनों बच्चियों को गोली मारी और फिर गड्ढे में शवों को दफना दिया... बताया जा रहा है कि पत्नी पारिवारिक झगड़े के बाद मायके चली गई थी... इस दौरान उसने बुर्का नहीं पहना था और नकाब भी नहीं लगाया था... इससे वो गुस्से में आ गया और पत्नी ताहिरा, बेटी आफरीन और सहरीन की गोली मारकर हत्या कर दी... अब पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है... दिल दहला देने वाली ये घटना कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ीदौलत गांव की है....