UP के बलिया में नाली निर्माण के विरोध में दो गुटों में झड़प, दो पुलिसकर्मी घायल | Ballia NewsPunjabkesari TV
18 hours ago बलिया जिले के सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत मझवलिया गांव में नाली निर्माण के दौरान विवाद हो गया...;दरअसल ग्राम प्रधान की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य का कुछ लोगों ने विरोध किया और मौके पर पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर छत से पथराव कर दिया...इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए...जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है...इसके अलावा पुलिस का एक सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है....वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ नायब तहसीलदार और ग्राम पंचायत अधिकारी भी मौजूद थे...तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है... पुलिस का कहना है कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है...