LoP Rahul Gandhi का रायबरेली दौरा, BJP नेताओं का जमकर हंगामाPunjabkesari TV
5 hours ago राजनीतिक उथल-पुथल की ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है...जी हां रायबरेली राजनीतिक जंग का मैदान बन चुका है... लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा एक राजनीतिक तूफान ला दिया है... 10 सितंबर का दिन, यह शहर विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच की जंग का साक्षी बन रहा है... इस सियासी थ्रिलर की परतें खोले तो बहुत पुरानी है...रायबरेली को कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ कहा जाता है, जहां गांधी परिवार की जड़ें सदियों पुरानी है... लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने के बाद राहुल गांधी का यह छठा दौरा है...