Uttar Pradesh

"अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वायरल ‘प्रबल इंजन’ पोस्टर", 2027 से पहले सपा का नया पोस्टर वायरलPunjabkesari TV

3 hours ago

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर एक बार फिर से सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, इस पोस्टर में बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” का जवाब “प्रबल इंजन की सरकार” के नारे से दिया गया है, आपको बता दें कि अखिलेश यादव का कागजी जन्मदिन 1 जुलाई को पड़ता है, वहीं अखिलेश यादव का असली जन्मदिन आज 23 अक्टूबर को उनके जानने वाले मनाते हैं,