Bhaidooj पर रामनगरी में यमराज का मेला !, भाई-बहन निभाती हैं अनोखी परंपरा...Punjabkesari TV
4 hours ago #bhaidooj #up #ayodhya #uttarpradesh
रामनगरी अयोध्या,,,जहां के कण-कण में भगवान राम विराजते हैं,,, वहां दीपावली के तीसरे दिन एक अनोखा पर्व मनाया जाता है,,, यह पर्व है यमद्वितीया,,काल के देवता यमराज की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सरयू तट पर उमड़ती है,, यमथरा घाट, जिसे यमराज की तपोस्थली माना जाता है, पर कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया के अवसर पर श्रद्धालु सुबह-सुबह सरयू में स्नान कर अपने आप को पवित्र करते हैं,, यहां महाराज यमराज की पूजा-अर्चना कर लोग भयमुक्त और दीर्घायु होने की कामना करते हैं,,