Lucknow: सपा दफ्तर के बाहर लगे Poster से BJP पर तीखा वार, viral होने के बाद बढ़ा सियासी पाराPunjabkesari TV
1 hour ago लखनऊ की सियासी फ़िज़ाओं में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स की तपिश तेज हो गई है,,, बुधवार देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगा एक विशाल और तीखे तेवरों वाला पोस्टर सत्ता के गलियारों से लेकर विपक्षी खेमे तक हलचल मचा रहा है,,, सपा नेता मोहम्मद इखलाक की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी और मौजूदा सरकार पर सीधे-सीधे सियासी वार किया गया है, जिससे राजधानी की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर गरमा गया है,,,,