Muharram 2025: मुस्लिम मुहर्रम के महीने में क्यों मनाते हैं मातम ? जानें ऐतिहासिक कारणPunjabkesari TV
5 hours ago #Muharram2025 #shiasunniconflict #UPNews
इस बार मुहर्रम का महीना 26 जून से शुरू हो गया है....मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है...जिसे शोक और गम के रूप में मनाया जाता है....इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग शादी या कोई भी शुभ आयोजन नहीं मनाते हैं...;सिर्फ और सिर्फ मातम मनाते हैं...दरअसल इस दिन लोग पैगंबर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हैं...जो 680 ई. में कर्बला की जंग में अपने परिवार के साथ शहीद हुए थे...;.