Uttar Pradesh

छात्रा के प्यार में यूपी का शिक्षक पहुंचा बिहारPunjabkesari TV

2 years ago

देखा आपने किस तरह ये लोग इस युवक को पीट रहे है...ये जो व्यक्ति पीट रहा है ये कोई आम आदमी नहीं है, बल्कि एक शिक्षक है...अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्या हो गया जो, ये लोग शिक्षक को मारने पर उतारू हो गए..दरअसल ये पूरा मामला प्यार मोहब्बत का है..यहां इस शिक्षक पर प्यार का ऐसा भूत चढ़ा कि, वो अपनी प्रेमिका से मिलने दूसरे गांव पहुंच गया..जैसे ही युवती की परिजनों को इसका पता चला, उन्होंने इस युवक यानी इस प्रेमी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी.