चोरी के आतंक से तंग विद्यालय प्रबंधन… रजिस्टर-दीवार पर टीचर को गालियों की बौछार!।UP Police।Punjabkesari TV
3 weeks ago #PrimarySchool #Raebareli #UPPolice
रायबरेली में लूट-हत्या के साथ ही बेखौफ चोरों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है.. किसी न किसी थाना क्षेत्र से आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं.. जिससे व्यापारी और आम जनमानस की नींद हराम है.. लेकिन जिले का हाल यह कि चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर शिकायतों के बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी है.. इसी बीच एक ऐसी चोरी चर्चा का विषय बन गई है, जहां चोरों ने दो माह में पांच बार चोरी की घटना को अंजाम दिया.. इसमें बड़ी शर्मनाक बात यह है कि चोरी के साथ ही स्कूल की दीवार और रजिस्टरों पर चोरों ने टीचर-रसोइया के लिए भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग किया है.. गालियां भी ऐसी जिनको लिखा या बताया नहीं जा सकता है..