बिजली की समस्या पर किसानों का फूटा गुस्सा, SDO को दो घंटे तक रखा बंधक, बिजली घऱ पर लगाया तालाPunjabkesari TV
8 hours ago #farmerprotest #ghaziabad #protest
गाजियाबाद के मोदीनगर में भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर हल्ला बोला है....वजह है गर्मी के आते ही बिजली की समस्या शुरू हो गई है, जिससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है...और किसानों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है...लिहाजा, आक्रोशित किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया है...साथ ही, बिजली विभाग को समस्या का पता लग पाए आक्रोशित किसानों ने बिजली घर पर ताला जड़ा और SDO को दो घंटे तक बंधक बना के रखा....