घर में घुसी अनियंत्रित स्कॉपियो कार, मातम में बदला इलाके का माहौलPunjabkesari TV
1 day ago मिर्जापुर में एक अनियंत्रित स्कॉपियों ने भारी उत्पात मचाया है....इस उत्पात में एक व्यक्ति को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है...जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं..और साथ ही, इस दर्दनाक घटना की गूंज से पूरा इलाका गमगीन है..पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है....कुछ को तो मंजर देखकर विश्वास ही नहीं हो पा रहा....आखिर हुआ तो हुआ कैसे...