Head constable को देशभक्ति दिखाना पड़ा महंगा !, Police department ने दूसरे जगह कर दिया TransferPunjabkesari TV
1 month ago Head constable को देशभक्ति दिखाना पड़ा महंगा !, Police department ने दूसरे जगह कर दिया Transfer
#RampurNews #RampurPolice #HeadConstable #Transfer #LakhimpurKheriTransfer
यूपी के रामपुर जनपद में तैनात एक हेड कांस्टेबल को देशभक्ति की इच्छा भारी पड़ गई... जी हां, दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालातों को देखते हुए रामपुर में तैनात हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने भारतीय सेना के साथ बॉर्डर पर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई थी... बकायदा उन्होंने इसके लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अनुमति भी मांगी थी...मगर, बॉर्डर पर भेजने के बजाय उन्हें देर शाम उनका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया...जिससे कांस्टेबल चमन सिंह काफी हैरान है... उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो जाना तो चाहते थे बॉर्डर पर मगर उनके बड़े अधिकारियों अब उन्हें लखीमपुर खीरी ट्रांसफर कर दिया है...