Uttar Pradesh

Sahara Group पर Lucknow Municipal Corporation का डंडा, बिल्डिंग किया सीलPunjabkesari TV

1 month ago

#lucknownews #lucknowmunicipalcorporation #SubrataRoy #SaharaCity

#yogiadityanath

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सहारा सिटी में स्थिति सहारा श्री का बिल्डिंग प्रशासन ने सील कर दिया है. नगर निगम की ओर से आरोप लगाया गया कि 30 साल की पर जमीन दी गई थी. जिसके शर्तों का पालन नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट 14 अक्टूबर को सुनवाई करेगी. निगम ने कहा कि जमीन का इस्तेमाल जनहित में किया जाएगा.