Uttar Pradesh

Saharanpur में थाईलैंड अमरूद किस्म ब्लैक डायमंड अमरूद की खेती, बढ़ा रहा किसानों की आमदनीPunjabkesari TV

2 hours ago

ब्लैक डायमंड अमरूद की खासियत है...इसकी गहरे बैंगनी से काली त्वचा और अंदर से गूदा पूरी तरह लाल....स्वाद इतना मीठा कि खाते ही लोगों को चौंका देता है...आपको बता दें कि सहारनपुर के गांव थरौली के किसान संदीप चौधरी ने थाईलैंड की खास वैरायटी ब्लैक डायमंडअमरूद को अपने खेत में सफलतापूर्वक उगाया है...यह अमरूद न केवल देखने में बेहद अलग है...बल्कि स्वाद में भी अनार को टक्कर देता है....इसकी बाजार में कीमत 500 प्रति किलो तक पहुंच रही है... ब्लैक डायमंड अमरूद की खासियत है..इसकी गहरे बैंगनी से काली त्वचा और अंदर से गूदा पूरी तरह लाल...स्वाद इतना मीठा कि खाते ही लोगों को चौंका देता है....