Meerut Scooty Viral Video : स्कूटी चुराने में नाकाम हुआ तो चोर ने कर डाली ये हरकत, वीडियो वायरलPunjabkesari TV
33 minutes ago यूं तो चोरी की कई वारदातें आपने देखी और सुनी होंगी,,, लेकिन मेरठ में सामने आया ये मामला वाकई हैरान करने वाला है,,,यहां एक शातिर चोर स्कूटी चुराने की कोशिश करता हुआ कैमरे में कैद हुआ,,,लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो चोर ने स्कूटी ले जाने की जगह उसके कीमती पुर्जे ही उखाड़ लिए और आराम से लेकर फरार हो गया,,,इस अजीबोगरीब चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,,