Uttar Pradesh

Mathura में Spa Centre पर चल रहा था गंदा खेल !, अंदर जाते ही इस हालत में मिले युवक-युवतियां...Punjabkesari TV

2 hours ago

#mathura #spacentreraid #up

मथुरा में बीते समय में जिस्मफरोशी से जुड़े कई मामले सामने आये हैं,,वहीं, एक बार फिर मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के डैंपियर नगर में एक स्पा सेंटर को लेकर खबर आई कि वहां भी संदिग्ध गतिविधियां चल रही है,,इसी को लेकर शुक्रवार शाम को पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को मौके से पांच युवतियां और छह युवक आपत्तिजनक हालात में मिले,,जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया,,वहीं संचालक जब तक पकड़ा जाता वह फरार हो गया,, जिसकी दबिश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं,,