Uttar Pradesh

तेज धमाकों से दहला Sultanpur, पूरा घर हो गया जमींदोज, 12 घायल, जानिए क्या था राज ?Punjabkesari TV

1 day ago

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली के गंगेव मियागंज में बुधवार सुबह तेज धमाके के साथ विस्फोट होने से एक मकान खण्डर में बदल गया... इतना ही नहीं बगल के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए... वहीं मलबे में दबने से कुल 12 लोग घायल हो गए बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर विग्रेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची, राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचाया गया, जहां से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर किया गया है, विस्फोट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है, घटना स्थल पर बारूद की गंध आ रही है... जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में पटाखें रखे होंगे जिससे ये तेज धमाका हुआ है, इसके साथ ही मौके पर सुतली गोले भी मिले हैं.