New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर Swami Prasad Maurya का बड़ा बयानPunjabkesari TV
9 days ago प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. संसद के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनसे इस भवन का लोकार्पण करने के लिए आग्रह किया था. लोकसभा अध्यक्ष बिरला के आग्रह पर प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को संसद भवन की नई इमारत का लोकार्पण करने को अपनी स्वीकृति दे दी है. इस बीच राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराने को लेकर राजनीति जारी है. अब इस पर समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है...; स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया है.