भव्य Ram Temple में श्रद्धा और प्रेम का अनोखा मिलन, Ram Lalla को साक्षी मान दंपति ने रचाई शादीPunjabkesari TV
 4 hours ago अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना जब से साकार हुआ है, तब से न सिर्फ़ देश की भावनाएं उमड़ पड़ी हैं, बल्कि ऐसी-ऐसी आस्था की कहानियां सामने आ रही हैं, जो मन को झकझोर कर श्रद्धा से भर देती हैं,,, ऐसी ही एक अनोखी कहानी है तमिलनाडु से आए एक श्रद्धालु दंपति की,,,, जिन्होंने कभी यह प्रण लिया था कि उनके जीवन का शुभ विवाह तभी होगा, जब प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में अपने वास्तविक स्वरूप में खड़ा हो जाएगा,,, वर्षों तक इंतज़ार किया, व्रत निभाया...; समाज के तानों, रिश्तेदारों के सवालों और घर की मान-मनौवल के बीच भी यह संकल्प नहीं टूटा,,, और अब, जब रामलला का मंदिर भव्य रूप में सजकर भक्तों के लिए खुल चुका है, तब ये जोड़ा तमिलनाडु से सीधे अयोध्या पहुंचा,,,  और मंदिर परिसर की पावन छाया में वैदिक मंत्रों के बीच सात फेरों के साथ जीवनभर के बंधन में बंध गया,,,