बारिश की वजह से बिगड़ा मुंह का जायका, आसमान छू रहे सब्जियों के दामPunjabkesari TV
1 day ago पहाड़ों में जमकर आसमां बरस रहा है...जिसकी वजह से प्रयागराज के कई इलाके पानी-पानी हो गए है...एक ओर जहां तटीय इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है...वहीं, जहां आसमान से आफत नहीं बरस रही है....तो वहां सब्जियों के आसमान छू रहे बढ़ते दाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं....हाल ऐसा है कि जिनके पास ठीक-ठाक पैसा है, वो मन मसोस कर सब्जी ले रहे हैं...वहीं जिनके पास पैसे की कमी है...वो खाली बैग उठाकर सब्जी मंडी, मार्केट से घर जाने को मजबूर हैं....