Uttarakhand उत्तराखंड दौरे पर गृह मंत्री Amit Shah, हरिद्वार, ऋषिकेश में कार्यक्रमPunjabkesari TV
1 hour ago केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वे राज्य के कई जिलों में कार्यक्रम और सभाओं में शामिल होंगे। अमित शाह राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकों में सुरक्षा, विकास योजनाओं और नागरिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे स्थानीय जनता और समर्थकों से भी संवाद करेंगे। दौरे का उद्देश्य राज्य में योजनाओं की समीक्षा और जनता के मुद्दों को समझना बताया जा रहा है।