uttarakhand

अफसर ज्यादा, पैदावार कम !, बदहाली के आंसू बहा रहा चौबटिया गार्डनPunjabkesari TV

9 hours ago

अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत का विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन आज बदहाली की कगार पर है।
कभी यहां से सैकड़ों कुंतल सेब निकलते थे, जो लखनऊ तक सप्लाई होते थे।
लेकिन इस बार पैदावार घटकर केवल कुंतल रह गई है।

कहने को यहां उद्यान निदेशालय है और 15 बड़े अफसर तैनात हैं...;
लेकिन न तो किसान तक कोई पहुंचता है और न ही गार्डन की सुध ली जाती है।
परिणाम यह कि 265 एकड़ में फैला यह गार्डन अब अपनी पहचान खो रहा है।