uttarakhand

Roorkee Snake Venom Case : सांपों से करोड़ों की कमाई का सच ?, 86 सांपों के बरामद होने से खुला राजPunjabkesari TV

12 hours ago

रुड़की के खंजरपुर क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई...; वन विभाग ने गोदाम पर छापा मारकर 86 ज़हरीले सांप बरामद किए हैं। इनमें बेहद खतरनाक प्रजातियाँ कोबरा और रसैल वाइपर भी शामिल हैं। आरोप है कि इन सांपों का जहर निकालकर काले बाजार में करोड़ों में बेचा जा रहा था। कार्रवाई PFA संगठन की शिकायत पर हुई। गोदाम मालिक फरार है, वन विभाग ने सभी सांपों को कब्जे में लेकर Wildlife Act के तहत जांच शुरू कर दी है।