uttarakhand

Pauri: दाईं आंख और सिर पर खौफनाक हमला, जंगल में घास लेने गई महिला को भालू ने किया लहूलुहानPunjabkesari TV

1 hour ago

 Pauri: दाईं आंख और सिर पर खौफनाक हमला, जंगल में घास लेने गई महिला को भालू ने किया लहूलुहान   

#Paurigarhwal #BearAttack #ForestDepartment #WildlifeConflict #Jiwaivillage

पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के जिवई गांव में बीते सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव की 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी, पत्नी महिपाल सिंह, पर झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया। घटना तब हुई जब लक्ष्मी देवी तीन–चार अन्य महिलाओं के साथ रोज़ की तरह गांव के निकट घास काटने गई थीं।