uttarakhand

लावारिस कुत्तों का सहारा बने स्टूडेंट–टीचर, गदरपुर में इंसानियत की मिसालPunjabkesari TV

1 hour ago

#Udhamsinghnagar #AnimalCare #StrayDogs #FeedTheStrays #HumanityFirst #Gadarpur

यह कहानी उन स्टूडेंट्स और टीचर्स की है, जो अपने व्यस्त शेड्यूल और पढ़ाई-लिखाई के दबाव के बीच भी इंसानियत का फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटते। शहर की गलियों में भटकते, भूख-प्यास से तड़पते और आए दिन हादसों का शिकार बनने वाले लावारिस कुत्तों के लिए ये लोग एक उम्मीद बनकर सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ समाज का बड़ा हिस्सा आवारा कुत्तों को परेशानी और डर की नजर से देखता है, वहीं ये युवा और उनके गुरु उनके ‘गार्जियन एंजेल’ की तरह हर दिन उन्हें खाना खिलाने का काम कर रहे हैं.. लावारिस और आवारा कुत्तों का सहारा बने इन संवेदनशील लोगों की क्षेत्र में अब खूब सराहना हो रही है...;