Malari Highway पर तमक नाले में सैलाब आने से BRO का पुल बहा, China border से कटा नीती घाटी का संपर्कPunjabkesari TV
7 hours ago चमोली जनपद में देर रात से भारी बारिश हो रही है। मलारी हाईवे पर तमक नाला में सैलाब आने से मोटर पुल बह गया। इसके चलते चीन सीमा से लगी नीती घाटी का फिर से अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है। लाता में तीन दिनों से बंद इस हाईवे को शनिवार को ही खोला गया था।