CM Dhami के गृह क्षेत्र में विधायक बनाम मंत्री, Bishan Chufal का बयान, BJP में मचा घमासानPunjabkesari TV
3 hours ago उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस की तरह अब भाजपा भी अंदरुनी कलह से जूझती दिख रही है। मुख्यमंत्री धामी के गृह क्षेत्र में भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल और दर्जधारी मंत्री हेमराज सिंह बिष्ट आमने-सामने आ गए हैं। चुफाल ने मंत्री पर अयोग्य लोगों को दायित्व देने और क्षेत्र में दखलअंदाजी का आरोप लगाया, तो मंत्री ने पलटवार करते हुए विधायक की बेटी की नियुक्ति पर ही सवाल उठा दिया। मामला अब भाजपा के भीतर खुले विवाद का रूप ले चुका है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है।